अगर आप भी 2004 के बाद के सरकारी कर्मचारी है तो आप अपने नेशनल पेंशन स्कीम में एक छोटा सा बदलाव करके आप अपने पैसें की ग्रोथ को बहुत ज्यादा बढ़ा सकते है।
क्योंकि आपका जो पैसा NPS में होता है वह शेयर मार्केट के आधार पर ग्रोथ करता है इसमें पहले से आपको SBI,UTI और LIC में 33.30 भाग्यदारी हैं लेकिन आप अब इसे किसी दूसरी पेंशन योजना में बदल सकते हैं जैसे Aditya Birla Sun Life Pension Fund, ICICI Prudential Pension Fund,Kotak Mahindra Pension Fund, HDFC Pension Fund इत्यादि। इसे बदलने के बाद कुछ ही समय में आपको एक अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी। इसका फायदा ये भी है कि इस योजना को आप साल में दो बार बदल सकते है। इसके लिए आपके सबसे पहले आप NPS.NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप NPS एप्प डाऊनलोड करके अपने PRAN नम्बर से पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा। अगर आप पासवर्ड भूल गए या फिर अभी तक बनाया नही हैं तो उसे रिसेट करें आपके मोबाइल नंबर व ईमेल पर लिंक प्राप्त होगा जिससे आप उसे रिसेट कर सकते है अब आगे बढ़ते हैं अब आप अपने स्मार्टफोन में NPS एप्प को खोलें और उसमें PRAN नम्बर और पासवर्ड डालें।
उसके बाद एप्प की विंडोज पर आपका TIER-I होल्डिंग अमाउंट स्कीम दिखाई देगी जो कि SBI Pension Fund,UTI Retd. Fund व LIC Pension Fund दिखाई देगें।
अब आपको एप्प के बायें कार्नर में तीन ड्स दिखाई देगें जब आप उन पर क्लिक करेगें तो एक साइड विंडोज खुलेगा।
अब आपको एप्प के बायें कार्नर में तीन ड्स दिखाई देगें जब आप उन पर क्लिक करेगें तो एक साइड विंडोज खुलेगा।और उसमें स्कीम चेंज (Scheme Change) का ऑप्शन चुनें।
उसके बाद आपके सामने करंट स्कीम प्रीफेरेंस टाइप -स्टैंडर्ड और उसके नीचे करंट स्कीम प्रीफेरेंस चेंज काउंट दिखाई देगा उसमें आपको ✅ Do you change your current scheme? को टिक करना होगा । अगर आप PFM को बदलना चाहते है तो आपको ✅ Do you want to change your current PFM? को टिक करना होगा। अगर आप स्कीम में % कम ज्यादा करना चाहते है तो फिर आपको एक्टिव प्लान को चुनना होगा। अन्यथा में आप इसको नही बदल सकते। ✅ Do you want to change your scheme preference %? Auto में ये काम नही करेगी। इसको SUMBIT करने के उपरांत आपके सामने अगली विंडोज खुलेगी।
जिसमें सब स्कीम का चुनाव करना है अगर आप MODERATE या CONSERVATIVE का चुनाव कर सकते हैं। CONSERVATIVE ज्यादा ग्रोथ और रिस्क दोनों हैं। इसका चुनाव करने के बाद उससे नीचे वाले कॉलम में Aditya Birla Sun Life Pension Fund, ICICI Prudential Pension Fund, Kotak Mahindra Pension Fund या HDFC Pension Fund में से जो आपको अच्छा लगे उसका चुनाव करें इसके बाद SUBMIT बटन पर क्लिक करें।
उसे ओटीपी कॉलम में भर कर सबमिट कर दें अगले तीन वर्किंग डे में आपका प्लान चेंज हो जाएगा।
नीचे दिए गए चित्र में आप दो महीने में होने वाली ग्रोथ को देख सकते है अंतर 77275/- दो माह में जमा हुआ 24510 जो कि बचता है 52765₹ ।
जानकारी अगर अच्छी लगी हो तो NPS धारकों को शेयर करें। जिससे वह भी इसका फायदा ले सकें। ये सब शेयर बाजार पर आधारित है। अगर आप ऑटो को सेलेक्ट करते है तो उम्र के हिसाब से आपके रिस्क को कम कर देता है।
शेयर बाजार में जाना है तो Lakshman S. Nirban के चैनल LG Talks पर विजिट कर सकते है।
मैं लेखक आर. एस. भाम्भू अपने लेखन कार्य के बल पर समाज में एक अच्छा बदलाव लाने का प्रयत्न कर रहा हूँ जिससे हर व्यक्ति के पास पैसा, शोहरत और खुशी हो इसके लिए लगातार कार्य जारी है।
आप आर्टिकल को शेयर करके सहयोग कर सकते हैं 🙏🏻