नितिश शर्मा को पैसें वाला बनना था तो विक्रांत शर्मा ने उनको एक स्कीम बताई और उसने 2,50,000 रुपए का लॉन लिया और (Chain System) एक के नीचे दो जुड़ने वाली कंपनी में लगा दिया आज वो 2,50,000 ₹ का लोन भर रहा है। जो कि 3,23,152 ₹ हैं। क्योंकि पैसें लगाने के बीस दिन बात कंपनी फैल हो गई थी। हर मिनट किसी न किसी के पास ऐसी स्कीम आ रही होगी और हर घण्टे कोई न कोई इनका शिकार हो रहा होगा।
अगर किसी भी व्यक्ति को फर्जीवाड़े का शिकार बनाना है तो उसे ज्ञान नहीं सपनें दिखाओ की वो इसी काम से बिना मेहनत के करोड़पति बन सकता है वर्ना नहीं, सच मानो एक समय के बाद अपना जोड़ा हुआ पैसा भी थमा देगा। क्योंकि व्यक्ति अपनी मेहनत और समय पर विश्वास नहीं करता सिर्फ और सिर्फ उसे जल्दी से अमीर बनना है जिसके चलते उसके पास जो पैसे होते है वो भी गवाँ बैठता है।
लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप इस दुविधा में हरगिज़ नहीं फसेंगे। इसमें व्यक्ति को उसके रिश्तेदार या दोस्त ही फँसा देते है क्योंकि वे हमें अपनी एकाउंट की स्टेटमेंट्स दिखाते है और हम चुंगल में फंस जाते है और अपनी मेहनत की कमाई को गवाँ देते हैं।
अब बात करते हैं इस तरह की कंपनी के बारे में जो ऐसी स्कीम लेकर आती है जो आगे चलकर हजारों लाखों लोगों को चूना लगाकर गायब हो जाती हैं जब कोई कंपनी शुरू होती है तो सबसे पहले वह अपने रेजिस्ट्रेशन का प्रूफ दिखती है जो कि बिल्कुल सही होता हैं क्योंकि सरकार आपको स्टार्टअप्स या कोई बिज़नेस करने का हक़ देती है कि आप कोई काम करें क्योंकि जब भी कोई काम करते है तो सरकार को टैक्स और GST के रूप में बहुत सारा पैसा मिलता है जिससे कोई भी पैसें देकर रेजिस्ट्रेशन करवा सकता हैं। इसलिए ये कंपनियां रजिस्टर तो होती है जो अपना प्रूफ दिखती हैं और आपका विश्वास जीतने में कामयाब हो जाती है लेकिन उनका उद्देश्य सिर्फ बहुत सारा पैसा इकट्ठा करना होता है। कुछ लोग ऐसी कंपनियों की छानबीन करते रहते हैं और उसमें सबसे पहले जुड़ जाते है क्योंकि उनको पता है कि एक दिन इनका दिवालिया हो जाएगा। जिससे पहले जुड़ने का उनका बहुत फायदा मिलता है लेकिन हर बार वो नए-नए लोगों को अपने नीचे जोड़ते चले जाते है और उनको विश्वास दिलाते हैं कि ये कंपनी आपके बहुत पैसे देगी और कई बार अपने पैसों से इवेंट करवाते हैं कि कंपनी की तरफ से मुझे तोहफे में ये मिला। जिससे लोगों को और भृम में डाला जाए। कंपनी का ग्राउंड वर्क दिखाने के लिए छोटे-छोटे कार्य करती हैं जैसे कि सेल्लिंग, टैक्सी सर्विसेज, इंशोरेंस इत्यादि। लेकिन इससे इतना ज्यादा पैसा नहीं कमाया जाता जो इतने पैसे देने का वादा करते हैं इतना पैसा सिर्फ एक के नीचे दो जोड़ने यानी कि (Chain System) से ही किये जा सकते हैं। अब आपको अच्छे से समझने की कोशिश करता हूं जैसे 1 (1000) ₹ ने 2 (2,000) जोड़े, 2 ने 4 (4,000), 4 ने 8 (8,000), 8 ने 16 (16,000), 16 ने 32 (32,000), 32 ने 64 (64,000), 64 ने 128 (1,28,000, 128 ने 256 (2,56,000) , 256 ने 512 (5,12,000), 512 ने 1024 (10,24,000) जैसे जैसे लोग जुड़ते जाते हैं तो राशि भी बड़ी होती जाती है और नीचे वालों को पैसें देते चले जाते हैं लेकिन अब 2048 की बजाय 1600 (16,00,000₹) लोग जुड़ते हैं तो अब इतना ज्यादा पैसा नीचे वालों में बांटना मुश्किल हो जाता है। लेकिन कई बार जो लोग इसमें नए होते है वो लोग लालच में आकर अपने पैसे को दोबारा लगा देते है जिससे उनका सारा पैसा डूब जाता है। लेकिन कई बार प्लान बड़ा या ज्यादा लोग जुड़ने से कंपनी के पास ये पैसा करोड़ों अरबों में जुड़ जाता हैं। वह कंपनी का पिक पॉइंट होता हैं जहाँ पर अंतिम बार सबसे ज्यादा लोग जुड़ते हैं। उसके एक दम बाद दिवालिया हो जाती है। क्योंकि कम लोग ज्यादा लोगों का पैसा कभी पूरा नही कर सकते। एक समय तो वो किसी प्रकार से दे देंगे लेकिन दूसरी बार उनको अपने हिस्से में से देना होगा। इसलिए वो टेक्निकल समस्या बताएगें और आपके अमाउंट को होल्ड कर देंगे। ताकि लोगों का विश्वास ना टूटे लेकिन फिर लोग जुड़ना बंद कर देंगे या बहुत कम मात्रा में जुड़ेंगे। कंपनी के ऑनर को पता लग जाता हैं कि अब ये आगे नहीं चल पाएगा या तो वो देश छोड़कर भाग जाएगा या उसके खिलाफ बहुत सारी रिपोर्ट दर्ज कर दी जाती है और उसकी कंपनी को सील कर दिया जाता है और सरकार द्वारा वो पैसा सरकारी खजाने में ले लिया जाता है। लोग इतंज़ार करते रहते है कि वो पैसा एक दिन आएगा लेकिन वो दिन कभी नहीं आता। लेकिन जो लोग सबसे पहले जुड़े होते है वो प्रशासन के रडार में आ जाते हैं जिससे कई बार उनको भी मुश्किल हो जाती हैं। इसलिए ऐसी चैन सिस्टम के शिकार न बनें। वर्ना अपनी मूल राशि भी खो देंगे। इस प्रकार की कंपनी कभी भी लम्बे समय नहीं चल सकती। इनका फॉलडाउन एक झटके में आता है।
अगर आप आर०एस० भाम्भू के हर आर्टिकल को पढ़ना चाहते है तो वेबसाइट नोटिफिकेशन ALLOW करें ताकि आपको जीवन शैली के सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त हो सकें।
अगर आप वास्तव में पैसे की ग्रोथ चाहते है तो आपको ये आर्टिकल जरूर पड़ना चाहिए।