ये तो हर किसी ने सुना है कि दुनिया के सात अजूबे है लेकिन इस सब से पहले आता है ये दुनिया का आठवां अजूबा हैं जो हर व्यक्ति के पास है लेकिन इसको सिर्फ कुछ लोग ही महसूस कर पाते है और जो इसको महसूस करते है वो दुनिया में सबसे ज्यादा पहचान पाते है। चलो अब इस आठवें अजूबे की बात करते है जो है इमेजिनशन (कल्पना-शक्ति) ।
The power of imagination |
अब ये भी दो प्रकार की होती है एक वो जो दुनिया के 99 प्रतिशत लोग अपनाते हैं जो सिर्फ कोरी कल्पना होती है और दूसरी वो जो सिर्फ एक प्रतिशत लोग होते हैं जो कल्पना के बल पर प्राप्त कर लेते है जो व्यक्ति दुनिया में कुछ भी बड़ा करता है उसका एक हिस्सा कल्पना होती है और हासिल कर लेता है।
आप जो भी कल्पना करते है उसको ग्राउंड रूप दे और आप देखेंगे कि एक दिन वो कल्पना आपको हर वस्तु को हासिल करा देगी जिस जिस की आप कल्पना करते जा रहे हैं।
जिस भी व्यक्ति ने कल्पना की वो एक दिन हासिल किया चाये वो चाँद पर जाने की बात हो, चाये वो दूर बैठ कर एक दूसरे से बात करना हो या फिर हवाई यात्रा।
अगर आपको कोई ख्याल बार-बार आ रहा है या तो कहीं न कहीं उसपर काम चल रहा है या आपके पास एक अवसर है कुछ अलग करके पहचान बनाने का।
👉 विषय से हटकर⏳🔗⚠
क्या हमारे समांतर कोई दूसरी दुनिया भी है या नहीं कमेंट बॉक्स में जवाब जरूर दें। कई बार हम किसी को कुछ कह रहे हैं, दे रहे हैं या कोई ऐसा काम कर रहे है तो हमें ऐसा लगता है कि ये में पहले कर चुका हूँ जैसा हम सोच रहे होते हैं वैसे ही घटना घट रही होती हैं जबकि कई लोगों से तो पहली बार मिल रहे होते हैं। आपकी क्या राय है जरूर बताएं।