दुनिया का आठवां अजूबा जो आपके पास हैं।

ये तो हर किसी ने सुना है कि दुनिया के सात अजूबे है लेकिन इस सब से पहले आता है ये दुनिया का आठवां अजूबा हैं जो हर व्यक्ति के पास है लेकिन इसको सिर्फ कुछ लोग ही महसूस कर पाते है और जो इसको महसूस करते है वो दुनिया में सबसे ज्यादा पहचान पाते है। चलो अब इस आठवें अजूबे की बात करते है जो है इमेजिनशन (कल्पना-शक्ति) ।


Imagination
The power of imagination

अब ये भी दो प्रकार की होती है एक वो जो दुनिया के 99 प्रतिशत लोग अपनाते हैं जो सिर्फ कोरी कल्पना होती है और दूसरी वो जो सिर्फ एक प्रतिशत लोग होते हैं जो कल्पना के बल पर प्राप्त कर लेते है जो व्यक्ति दुनिया में कुछ भी बड़ा करता है उसका एक हिस्सा कल्पना होती है और हासिल कर लेता है।

आप जो भी कल्पना करते है उसको ग्राउंड रूप दे और आप देखेंगे कि एक दिन वो कल्पना आपको हर वस्तु को हासिल करा देगी जिस जिस की आप कल्पना करते जा रहे हैं।


जिस भी व्यक्ति ने कल्पना की वो एक दिन हासिल किया चाये वो चाँद पर जाने की बात हो, चाये वो दूर बैठ कर एक दूसरे से बात करना हो या फिर हवाई यात्रा।


अगर आपको कोई ख्याल बार-बार आ रहा है या तो कहीं न कहीं उसपर काम चल रहा है या आपके पास एक अवसर है कुछ अलग करके पहचान बनाने का।


👉 विषय से हटकर⏳🔗⚠

क्या हमारे समांतर कोई दूसरी दुनिया भी है या नहीं कमेंट बॉक्स में जवाब जरूर दें। कई बार हम किसी को कुछ कह रहे हैं, दे रहे हैं या कोई ऐसा काम कर रहे है तो हमें ऐसा लगता है कि ये में पहले कर चुका हूँ जैसा हम सोच रहे होते हैं वैसे ही घटना घट रही होती हैं जबकि कई लोगों से तो पहली बार मिल रहे होते हैं। आपकी क्या राय है जरूर बताएं।

R S Bhambhu

I'm auhtor R.S Bhambhu. I have written two books till now and I am continuously trying to bring changes in the lifestyle of people so that they can live a good life.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने