मैं आसमान से तारे तोड़ने, भावनाओं से खिलवाड़ या किसी को गुमराह करने की बात नहीं करता। लेकिन हमारी समस्या ये हैं कि जब कोई पैसों की बात करता हैं तो उसमें हमें अपना फायदा नहीं सामने वाले का फायदा नज़र आता हैं और ये ही कमी है कि हम ज़िन्दगी भर जी भरके कड़ी मेहनत करते हैं फिर भी वैसे के वैसे रह जाते हैं लेकिन ये आर्टिकल आपके लिए हैं जरूर पढ़िए। ये कहावत तो सुनी होगी कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है। ऐसे ही एक दिन आप भी करोड़पती बन सकते हैं। लेकिन लोग जल्दी के चक्कर में पास जो पैसे होते हैं उनको भी गवाँ बैठते हैं। क्योंकि सिर्फ आर्ट के बल पर ही थोड़े समय में पैसा कमा सकते हैं लेकिन जो जानकारी नहीं होते भी ऐसी जगह इन्वेस्ट कर देते हैं जहाँ अपनी मूल राशि भी गवाँ बैठते है लेकिन अब परेशान मत होइए इस आर्टिकल के जरिये आप भी अच्छे से सिख पाएंगे।
समाज में पैसों की बात करना मानों पहाड़ तोड़ने जैसी बात कर दी हो लेकिन सच तो ये है कि हम पैसे का सही ये मैनेजमेंट नहीं कर पाता और वैसे ही रह जाते है जैसे थे क्योंकि इसके बारे में कही पढ़ाया नहीं जाता। लेकिन यकीन मानिए ये आर्टिकल आपके लिए ही है जिसे ध्यान से पूरा पढ़े। जहाँ रिस्क का नाम आता हैं वहाँ हम पैर पीछे खींच लेते है लेकिन हम हर पल किसी न किसी रिस्क में जी रहे होते हैं जिसके चलते लाखों रुपए भी गवां देते हैं लेकिन आपको बताना चाहूंगा कि सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान SIP जो आपके सपनों को पूरा कर सकता है। जो सही है कि एक दिन आप अपने आप को लाखों - करोड़ों रुपए का मालिक बनते देख सकते है ये कोई सपना नहीं हकीकत है कोई जरूरी नहीं कि आपके पास कोई अच्छी नौकरी ही हो अगर आप कोई भी काम करते हैं या मजदूरी क्यों न करते हो। मैं ये इसलिए कह रहा हूँ कि ये सम्भव है जिसे आप कर सकते है।
ये ध्यान रहे कि आप जितने लंबे समय तक जमा करेगे उतने ही ज्यादा पैसों के मालिक होंगे। जैसे आप 1000 रुपए प्रति महीने के हिसाब से 30 वर्ष तक जमा करते है या 1500 रुपए प्रति महीने के हिसाब से 20वर्ष तक जमा करते है तो आपके पास पहले वाली राशि अधिक होगी। अगर आप 18 वर्ष की उम्र से महीने में सिर्फ 1000 रुपए SIP में इन्वेस्ट करते है तो 48 वर्ष की उम्र में आपके पास 55,57,056 रुपए होंगे और इस 30 वर्ष में आप कोई भी काम कर सकते हैं कितनी भी मेहनत कर सकते हैं । जिससे आप महीने में 1000 रुपए खर्च के बाद बचा सकें। अब इससे भी इंटरेस्ट बात बताना चाहूंगा कि अब आप 48 वर्ष या 50 वर्ष के हो गए और शरीर से काम भी नहीं ले सकते है फिर आपको बिना रिस्क के इन पैसों की FD करवा सकते है जिससे आपकी मंथली पेंशन या इनकम 32,416.16 रुपए हो जाएगी। जिससे आप अपनी ज़िंदगी को अच्छे से गुजर सकते हैं और इन 30 वर्ष में कमाया गया पैसा आप अपने बच्चों की पढ़ाई और सुख सुविधा पर ख़र्च कर सकते है। ये 1000 रुपए सिर्फ आपको पैसों वाला ही नहीं आपको काम करने के लिए भी विवश करेंगे। क्योंकि जब तक हमारे पास टारगेट नहीं होता तो आलस्य कर लेते हैं जिससे हम उस मुकाम को हासिल करने से चूक जाते हैं। आप अपने हिसाब से 20,30,40वर्ष का चुनाव कर सकते हैं लेकिन आप मेहनत का काम करते है तो में आपको 30 वर्ष की सलाह दूँगा क्योंकि आप 50 वर्ष की उम्र तक कोई भी काम कर सकते हो। राशि को 1000 या इससे अधिक रख सकते है। ISP आप अपने बैंक में भी खुलवा सकते हैं जहाँ पर आपका खाता है। जैसे कि- SBI,HDFC,ICICI,PNB इत्यादि।
Example -
अगर आपको इसके बाद भी लगता है कि कुछ नहीं फिर आप सिर्फ सपनें देखते रहिये या फिर एक बार फिर से जन्म लेने की जरूरत है।इसके बारे में जरूर सोचें। अगले आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप अपने आप को व परिवार को कैसे बुरे समय से व लाखों के नुकसान से बचा सकते है।
मैं लेखक आर. एस. भाम्भू अपने लेखन कार्य के बल पर समाज में एक अच्छा बदलाव लाने का प्रयत्न कर रहा हूँ जिससे हर व्यक्ति के पास पैसा, शोहरत और खुशी हो इसके लिए लगातार कार्य जारी है।
आप आर्टिकल को शेयर करके सहयोग कर सकते हैं 🙏🏻
Jabardast
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर लेख आपका । इसी तरह ज्ञान प्रज्वलित करते रहें
जवाब देंहटाएंअति मनमोहक विचार प्रस्तुत कि है आपने
जवाब देंहटाएं