जब हम दूर से देखते है तो फ़ौज की वर्दी पहने जवान बहुत खूबसूरत नजर आते हैं लेकिन उनका स्ट्रगलर बहुत ज्यादा होता है इसलिए मैनें सोचा की ये आर्टिकल जवानों के लिए लिखा जाए ताकि कुछ हद तक उनकी ज़िंदगी को आसान किया जा सकें। सही जानकारी न होने के कारण या दूसरों की देखा देखी में सही वस्तु का चुनाव नहीं कर पाते जिससे 90% जवान अपने आप को वजन ढोने वाला बना लेते हैं।
अगर आप अपने आप की परवाह करना चाहते है तो किसी भी प्रकार का बहाना या कंजूसी न करें ये सब वस्तु आपको थोड़े से रुपए में मिल जाते है लेकिन आराम लंबे समय तक देती है हम जिन प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं वो लाइट वेट् में उपलब्ध है ताकि केअर करने में भी परेशानी न हो क्योंकि स्वंय की सुरक्षा सबसे अहम है तभी हम दूसरों की सुरक्षा कर सकें। हमारे देश में भले ही कितने भी रोड हो लेकिन एक जवान को पैदल बहुत चलना पड़ता हैं इसलिए सबसे पहले हम शुरुआत यही से करते है।
सबसे पहले नम्बर बैग का आता है जो कि सबसे पहली आवश्यकता है लेकिन जवान सही बैग का चुनाव नहीं करते जिसकी वजह से बहुत परेशान होना पड़ता है। क्योंकि जो बैग फोर्स द्वारा उपलब्ध करवाये जाते है उनमें वज़न पहले से ही बहुत ज्यादा होता है और जवान मार्केट से खरीदते हैं उससे अच्छे से कैरी नहीं कर पाते इसके लिए आपके पास ट्रैकिंग बैग बहुत जरूरी है जो कि आपके लोडिंग वजन को 50% कैरी करना आसान कर देता है और बैग के साथ में रैन कवर ले ताकि किसी भी मौसम में आपका सामान सुरक्षित रहें।
अब बात आती है शरीर की अगर आप फोर्स में है तो आपके पास एक रेन कोट होना चाहिए ताकि अपने आप को सुरक्षित रख सकें और किसी भी समय में होने वाली बरसात से बचा जा सकें।
जवान ऐसे स्लीपिंग बैग का चुनाव करते हैं जो कैरी करना बहुत मुश्किल हो जाता है लेकिन इसके लिए आपको एक लाइट वेट स्लीपिंग बैग लेना चाहिए। लेकिन जवान दूसरों को देखकर एक हैवी स्लीपिंग बैग का चुनाव कर लेते हैं।
एक जवान की ड्यूटी ऐसे दुर्गम इलाके में होती हैं जहाँ पर जवाब को दिन रात उबड़-खाबड़ इलाकों में चलना पड़ता हैं जिसके लिए जवान के घुटने खराब हो जाते हैं जब वह जवान होता हैं तब पता नहीं चलता लेकिन समय के साथ घुटनों में गैप हो जाता है और परेशान करना शुरू कर देते हैं इसके लिए नी-कैप या नी-पैड का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए इसकी आदत कही नहीं पड़ती लेकिन आपके चलने को आसान बनाएंगे और आपके घुटनों के भी ख्याल रखेंगे।
कई बार जवान को लम्बा सफर तय करना पड़ता है जिससे उसे बहुत ज्यादा भूख-प्यास लगती है लेकिन खराब मौसम की वजह से वह कुछ बना नहीं पाता लेकिन में आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हूँ जो बहुत जवानों के काम किसी भी समय आएगा। इसके लिए आपको अपने पास गर्म पानी रखना होगा जो फ्लैक्स बोतल की मदद से लंबे समय तक रख सकते हैं इसके अलावा आपके पास एक सूखा दूध पाउडर एवं बूस्टर या कुछ और ले सकते हैं। अपनी इच्छा के अनुसार शूगर ऐड कर सकते हैं। जो अच्छी एनर्जी देते हैं जिनको बनाने में सिर्फ हाफ मिन्ट्स का समय लगता है।
अगर आपके पास खाने पीने का अच्छा बंदोबस्त नहीं हैं तो अपने साथ इसे कैरी जरूर करें। मैनें आपको वहीं बताएं हैं जिनका इस्तेमाल किया है और आप अपनी इच्छा से कर सकते है। अगर हम मोबाइल फोन की बात न करे तो आर्टिकल अधूरा रह जाता है जब हम ऐसे इलाकों में रहते हैं तो पॉवर सोर्स की कमी रहती हैं इसके लिए आपको पॉवर बैंक की खास जरूरत पड़ती है मैं आपको बताना चाहूंगा कि 10000mah से ज्यादा का कभी भी पॉवर बैंक न ले उसको आप सही से प्रयोग नहीं कर पाएंगे और आपके पास वजन भी दो गुना हो जाएगा।
ये वो वस्तु हैं जो जवान की ट्रेकिंग एवं कपिंग काफी हद तक आसान बनाती है। पैसा इसलिए कमाया जाता है ताकि हम सुख ले सकें न कि इसलिए कि हम एक बोझ ढोने वाला बनकर रह जाए। अगर आप प्रोडक्ट को खरीदना चाहते है तो उस प्रोडक्ट के नाम (ब्लू लेटर) पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं। जो आपके लिए उत्तम प्रोडक्ट चुने गए हैं।
मैं लेखक आर. एस. भाम्भू अपने लेखन कार्य के बल पर समाज में एक अच्छा बदलाव लाने का प्रयत्न कर रहा हूँ जिससे हर व्यक्ति के पास पैसा, शोहरत और खुशी हो इसके लिए लगातार कार्य जारी है।
आप आर्टिकल को शेयर करके सहयोग कर सकते हैं 🙏🏻