अगर आप पढ़ाई करके उस पढ़ाई का प्रयोग करके कुछ कर नहीं रहे हो तो आपने अपने परेंटन्स को लाखों रुपए का मालिक बनने से रोक दिया। मेरा मक़सद किसी को पढ़ाई से रोकना नहीं है उसका अहसास कराना है कि आपने क्या खोया। अगर कोई व्यक्ति एक साधारण प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करता है तो उस पर कम से कम छः लाख रुपये खर्च होते है इससे ज्यादा भी हो सकते है अगर किसी और महंगे स्कूल में पढ़े या फिर आगे की पढ़ाई करें।
इस हिसाब से 12 साल में हर महीने 4166.6 ₹ अगर इन रुपयों को वह परेंटन्स 20 साल तक हर महीने 2500 रुपये की सिस्टेमिक इन्वेस्टमेंट प्लान में इन्वेस्ट करें तो वह राशि 37,89,887 ₹ बन जाती है जो कि 20 साल बाद हर महीने 24,255 ₹ देगी। अगर आपने अभी भी अपनी पढ़ाई का सही इस्तेमाल नहीं किया तो आपने क्या खोया आप जरूर सोचिएगा। इसलिए कहा जाता है कि माँ-बाप का कर्ज कभी उतारा नहीं जा सकता। इसलिए अपनी पढ़ाई का सही इस्तेमाल जरूर कीजिए। वर्ना आप हर महीने 24,255 ₹ बर्बाद कर रहे है। अफ़सोस की बात ये है कि लगभग 40% लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते।
Explain-
4166.6x12=6,00,000
2500x20=6,00,000
SIP 20Year With 6Lakh Expected return rate 15% =37,89,887
37,89,887 Per Month Without Risk With 8% FD = 24,255
हर इंसान की एक वैल्यू होती है लेकिन पहचान बहुत कम लोग पाते है- आर. एस. भाम्भू