बाइनरी सिस्टम और डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनियों की सच्चाई।

हम हर रोज किसी ना किसी से बाइनरी सिस्टम और डायरेक्ट सेल्लिंग के बारे में सुनते रहते है और इसका बहुत ज्यादा प्रचार भी किया जाता है और सपना दिखाया जाता है कि यही कंपनी आपको कम समय में करोड़पति बना सकती है जिससे सबसे ज्यादा युवा वर्ग और सबसे पढ़े-लिखें लोग ही आकर्षित होते हैं और इसमें फँसने का एक कारण ये भी है कि इन कंपनियों के पास तर्क होता है सपने दिखाने का।


Binary System
Binary System (Chain System)

आपको जॉइन के बदले कुछ सामान उपलब्ध करवाती है और अपनी फेंचाइजी खुलवाने की बात करती है लेकिन इन प्रोडक्ट को बेचना इतना आसान नहीं होता। जो आपको न चाहकर भी लेना पड़ता है। इस प्रोडक्ट की पैकिंग इतनी अच्छी होती है जिससे कि आपको वो प्रोडक्ट प्रीमियम क्वालिटी का लगता है जिससे इसकी मूल्य बहुत ज्यादा रखा जाता है। इन प्रोडक्ट को सिर्फ वही लोग खरीदते हैं जो इन कंपनियों के साथ जुड़ते हैं। लेकिन जो प्रोडक्ट आपको उपलब्ध करवाया जाता है वह आपको मार्केट में कही दिखाई नहीं देता क्योंकि ऐसा नहीं कि वो अच्छा नहीं है वह मार्केट में अपनी पहचान नहीं बना पाया या अभी कोई नया प्रोडक्ट लांच हुआ है जिससे कंपनी ऐसी कंपनियों के साथ समझौता करती है और उनका मूल्य निर्धारित करती है या फिर उसे अपने टैग के साथ बेचती हैं। डायरेक्ट सेल्लिंग या बाइनरी सिस्टम में लगभग एक सौ दस कंपनी देश में काम कर रही है इससे भी ज्यादा हो सकती हैं। जैसे कि -विहान, सेफ शॉप, वेस्टीज, रोटी कपड़ा और मकान यानी कि आर० सी० एम० इत्यादि। अगर आप इन कंपनियों का हिस्सा बने हैं या बनने जा रहे है तो एक सवाल जरूर करना चाहिए कि क्या आपकी कंपनी वो प्रोडक्ट उपलब्ध करवाती है जो प्रोडक्ट रोजमर्रा उपयोग किये जाते जिनकी मार्केट में पहचान हो। ये कंपनियां सेमिनार के जरिए आपको सपने दिखती है जिससे लगता है कि एक दिन आप बादशाह बनेगें लेकिन अफसोस पैसे के साथ समय भी गवाँ देते है। करोड़ों रुपए का झांसा देकर जो आपके पास है वो भी लूट लिया जाता है और इस दलदल में फंसा दिया जाता है। अगर आप बाइनरी सिस्टम को अच्छे से समझना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े- 👉📑


हमारा मकसद आपको हर उस पहलू से रूबरू करवाना हैं ताकि आपकी उन्नति में रुकावट पैदा ना करें। 


ज़िन्दगी के हर पड़ाव में ख़ुशी आपके साथ "सोच में थोड़ा-सा बदलाव" पुस्तक को सुनने के लिए KUKU FM पर क्लिक करें।

मैं लेखक आर. एस. भाम्भू अपने लेखन कार्य के बल पर समाज में एक अच्छा बदलाव लाने का प्रयत्न कर रहा हूँ जिससे हर व्यक्ति के पास पैसा, शोहरत और खुशी हो इसके लिए लगातार कार्य जारी है। 

आप आर्टिकल को शेयर करके सहयोग कर सकते हैं 🙏🏻
R S Bhambhu

I'm auhtor R.S Bhambhu. I have written two books till now and I am continuously trying to bring changes in the lifestyle of people so that they can live a good life.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने