अक्सर हर साल कोई न कोई अफवाह ऐसी फैलाई जाती है कि जिससे लोगों के दिमाग में एक दहशत हो जाये कि लोग घर से बाहर निकलने के बारे में सोचने पर मजबूर हो जाये अक्सर ऐसी अफवाहें सर्दियों में ही क्यों फैलाई जाती है कभी आपने सोचा। क्योंकि वही समय होता है जिसमें आसानी से चोरी को अंजाम दिया जा सके और जो अफवाह फैलाई जाती है वो इतनी खतरनाक होती है जो लोग सुनकर ही खोप में आ जाते हैं।
जैसे कि पिछले साल छोटी काटने के नाम पर दहशत फैलाई गई उससे पिछले साल बाघ के गाँव में घुसने की अफवाह फैलाई गई। उससे पहले कच्छादारी आने की अफवाह फैलाई गई। आपको कोई ना कोई ऐसी अफवाह जरूर सुनने को मिलेगी। अगर आपके इलाके में कोई भी ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है तो सचेत हो जाइए कि आपके इलाके में चोरी होने वाली है। आपको वो लोग तो नहीं मिलेगें जिनकी चोटी काटी या कुछ ऐसा हुआ लेकिन उस समय में आपके आसपास चोरी होने की खबर जरूर मिल जाएगी। आपको हर साल भी कोई न कोई अफवाह जरूर सुनने को मिल जाएगी। ये अफवाह सिर्फ लोगों को भटकाने के लिए होती है ताकि इसकी आड़ में चोरी कर सकें।
मैं लेखक आर. एस. भाम्भू अपने लेखन कार्य के बल पर समाज में एक अच्छा बदलाव लाने का प्रयत्न कर रहा हूँ जिससे हर व्यक्ति के पास पैसा, शोहरत और खुशी हो इसके लिए लगातार कार्य जारी है।
आप आर्टिकल को शेयर करके सहयोग कर सकते हैं 🙏🏻