अगर आपको कोई भी वस्तु जो दिखने में आकर्षित लगे तो कही धोखा तो नहीं ।
Distracted Mind |
जब हम कोई ऐसी जगह की पिक्चर देख लेते है जो दिखने में बहुत आकर्षित कर रही है और मन में ख्याल आता है कि काश! वहां पर मेरा घर होता लेकिन जब वहां पर रहना पड़ जाता है तो कुछ ही दिन में भागने को मन करता है। वैसे ही इंसान के साथ भी होता है अगर कोई किसी को पसंद करता है की ये कितना सुंदर है या कितनी सुंदर है फिर भी उनका तलाक हो जाता है जबकि उसके पास न पैसे की कमी है। ऐसे ही पैसे के साथ होता है कोई व्यक्ति जब कूपन लगाता है तो पहले वो आपको बिल्कुल कम कीमत की वस्तु को आपके सामने रखेगा जिससे कि वो दस रुपए में आपको बीस रुपए की वस्तु उपलब्ध करा सकें अब आप उसके ट्रैप में फँस जाते है कि शायद तीन हजार के कूपन में एक गाड़ी निकल जाएं। आपको फिर वो लिस्ट दिखाएगा की आप क्या - क्या जीत सकते है लेकिन उसमें होता सिर्फ वही है जो कि तीन हजार रुपये की कीमत का सामान हो। ये सिर्फ एक दुकानदारी का तरीका ही होता है। किसी व्यक्तिगत जीवन शैली या किसी जगह को देखकर विचलित मत होना क्योंकि उनके पीछे की कहानी कुछ ऐसी है। <π¶€^*'^$%¿<°>७%@१$> समझ नहीं आया ना ऐसा ही है एक आकर्षण के पीछे की कहानी। कमाना इसलिए नहीं की दिखा सकूँ, कमाना इसलिए है कि आराम से जी सकूँ। आज जो भी इंसान के साथ छल कपट किया जाता है वो सिर्फ आकर्षण में फंसा कर ही किया जाता है। वो किसी भी प्रकार से हो सकता है इसलिए ऐसे में पहले ही सचेत हो जाए।
सादगी ज़िन्दगी को आसान बनाती है और दिखावा गलत रास्तों पर जाने पर मजबूर-आर. एस. भाम्भू
ज़िन्दगी के हर पड़ाव में ख़ुशी आपके साथ "सोच में थोड़ा-सा बदलाव" पुस्तक को सुनने के लिए KUKU FM पर क्लिक करें।