Transform Relation- अगर किसी से बात-बात पर लड़ाई हो तो क्या करें।

आज समाज में आपसी पारिवारिक माहौल खराब होता जा रहा जिससे पूरे परिवार की ज़िंदगी बर्बाद हो रही है लेकिन उसको सही किया जा सकता है और इंसान को पता भी चल जाता है कि हम में से गलत कौन है सही कौन


Disagreement
Disagreement

और रिश्तों को सुधारने का यह एक सही उपाय है वर्ना ज़िन्दगी बिजली की लाइन की तरह हो जाती है साथ तो रहते हैं लेकिन एक दूसरे को छू नहीं सकते वरना ब्लास्ट हो जाता है। लेकिन अब हमें ये जानने के लिए की ज़िंदगी में किसी की क्या अहमियत हैं उसके लिए कुछ दिन के लिए अपने आप को उससे दूर कर लेना चाहिए। इससे पता चल जाएगा कि वो शख्स ज़िन्दगी में क्या अहमियत रखता है अगर आप उसके बिना रह सकते हैं तो अच्छा है वर्ना अपनी उन आदतों को बदलो जिनको लेकर लड़ाई रहती है और ये सबसे अच्छा तरीका है अपने आप को और दूसरों को समझने का।


अपने आप को समझने का सबसे अच्छा तरीका है स्वयं के साथ रहने का - आर. एस. भाम्भू 


मैं लेखक आर. एस. भाम्भू अपने लेखन कार्य के बल पर समाज में एक अच्छा बदलाव लाने का प्रयत्न कर रहा हूँ जिससे हर व्यक्ति के पास पैसा, शोहरत और खुशी हो इसके लिए लगातार कार्य जारी है। 

आप आर्टिकल को शेयर करके सहयोग कर सकते हैं 🙏🏻
R S Bhambhu

I'm auhtor R.S Bhambhu. I have written two books till now and I am continuously trying to bring changes in the lifestyle of people so that they can live a good life.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने