आज समाज में आपसी पारिवारिक माहौल खराब होता जा रहा जिससे पूरे परिवार की ज़िंदगी बर्बाद हो रही है लेकिन उसको सही किया जा सकता है और इंसान को पता भी चल जाता है कि हम में से गलत कौन है सही कौन।
Disagreement |
और रिश्तों को सुधारने का यह एक सही उपाय है वर्ना ज़िन्दगी बिजली की लाइन की तरह हो जाती है साथ तो रहते हैं लेकिन एक दूसरे को छू नहीं सकते वरना ब्लास्ट हो जाता है। लेकिन अब हमें ये जानने के लिए की ज़िंदगी में किसी की क्या अहमियत हैं उसके लिए कुछ दिन के लिए अपने आप को उससे दूर कर लेना चाहिए। इससे पता चल जाएगा कि वो शख्स ज़िन्दगी में क्या अहमियत रखता है अगर आप उसके बिना रह सकते हैं तो अच्छा है वर्ना अपनी उन आदतों को बदलो जिनको लेकर लड़ाई रहती है और ये सबसे अच्छा तरीका है अपने आप को और दूसरों को समझने का।
अपने आप को समझने का सबसे अच्छा तरीका है स्वयं के साथ रहने का - आर. एस. भाम्भू