हमारे देश में किसी भी काम में फैल होने का कारण बढ़ती जनसंख्या हैं और जिससे लोग उस काम पर टूट पड़ते हैं जो उन्हें पसंद भी नहीं होता क्योंकि उनको लगता है कि बस अब तो इसी काम से जल्दी से पैसों वाला बन जाऊँगा लेकिन होता हमेशा इसके विपरीत है क्योंकि ऐसी सोच के लोग हमारे देश में बहुत ज्यादा है जिनको सिर्फ जल्दी से बहुत सारे पैसें चाहिए।
Unsuccess Person |
लेकिन ऐसे लोगों के कारण कंपनियों को बहुत फायदा होता है। क्योंकि उनको कम पैसें में काम करने वाले मिल जाते है जिससे उनका कमिशम अच्छा बन जाता है जब OLA और UBER कंपनी मार्केट में आयी तो हर कोई इसकी तरफ भाग रहा था बहुत से लोगों ने तो अपने उस काम को भी छोड़ दिया जो पहले से कर रहे थे लेकिन उसके बाद बर्बाद हो गए क्योंकि जो काम अच्छे से कर रहे थे उसको छोड़ दिया और पैसों के लालच में उसको अपना लिया जो जमा किया वो पैसा भी वहाँ पर लगा दिया। अब उसके बाद उन लोगों से एक ही बात सुनने को मिली कि कही कुछ नही पर ऐसा नहीं है क्योंकि उन्होंने बिना सोचे समझे ये काम शुरू किया। जिन लोगों का वो काम करने का सपना होता है लेकिन वो करने नहीं देंगे उनसे यही सुनने को मिलता है कि इसमें कुछ नहीं। फिर मैनें की OLA और UBER में काम करने वाले कई ड्राइवर से पूछा कि आपका ये काम कैसा चल रहा है उनसे यही सुनने को मिला कि अच्छा है महीने में 30 से 40 हजार कमा लेते है लेकिन शुरू में ये दिक्कत आई कि बहुत लोग इसमें घुस गए थे जिस कारण कंपनी ज्यादा कमीशन लेने लग गई थी जो कि उन लोगों के कारण हुआ जो कि बहुत सारा पैसा देखकर इसमें घुस आए थे। इसलिए निष्कर्ष ये निकलता है कि जो भी काम करें उसे इसलिए करें कि एक तो ये मुझे अच्छा लगता है और दूसरा इसके साथ में बना रह सकता हूँ। वही काम एक दिन आपको इज़्ज़त और दौलत दोनों देगा। वर्ना आप भी किसी को यहीं कहोगें की इसमें कुछ नहीं।
कामयाबी हासिल करनी है तो अपने काम का नशा बनाओ- आर. एस. भाम्भू