नानी की कहानियाँ Grandmother's Stories - Poetry

 नानी की कहानियाँ अब

ख़ामोश सी हो गई हैं,

हमें सुलाते सुलाते लगता

अब खुद भी सो गई हैं,

Grandmother
Grandmother

वो रात की पारियां अब

अब कभी ना आएंगी,

फिर से वो जादू अपना

हमें दिखला ना पाएंगी,


होंठो से बुनती थी वो

लोरीयां अब बन्द हो गई,

हमारी बन्दिशों से परे

वो भी सवच्छंद हो गई,


नानी की कहानियाँ अब

ख़ामोश सी हो गई हैं,

हमें सुलाते सुलाते लगता

अब खुद भी सो गई हैं,

P K Verma

I'm Pooja Kumari Verma. You can write paid songs or poetry for business purposes. Contact us on email- contacttopkverma@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने