KD Desi Rock - कुलबीर दिनोदा से हर किसी को सीखना चाहिए।

के० डी० भाई ने गानों की शुरुआत 2009 में की उनके जीवन में कई उतार चढ़ाव भी आये। 2012 मैं 'पाईया पीतल' सांग से उनको पहचान मिली।


KD Desi Rock
KD in Paiya Pittal

उससे पहले सुरेन्द्र रोमियो के गाने में रैप किया जो सब ने सुना लेकिन उस समय तक एक गुमनाम  सा ही था इतनी पहचान नहीं थी। फिर एक से एक अच्छे सांग जो देखा जाए तो तर्क के साथ गाये इसमें कोई शक नहीं जो भारत के किसी दूसरे रैपरों से बेहतर है। अब तक के० डी० भाई का अच्छा चल रहा था इस बीच उनके साथी सिंगर किसी के बहकावे में आ गए की सिंगर आप है लेकिन सभी सॉन्ग का क्रेडिट के० डी० भाई को जाता हैं तो फिर वो उनसे अलग हो गए। लेकिन उसके बाद उनके साथी फिर से एक गुमनाम सी ज़िंदगी काट रहे है। लेकिन के० डी० भाई ने फिर 'उम्मीद' सांग किया और बता दिया कि वो उस क्रेडिट के लायक हैं।


KD Desi Rock
Umeed song scene


कहते है ना कि जो होता हैं अच्छे के लिए होता है। के० डी० भाई बहुत से रैपरों को अपने साथ लेकर आये और उनको पहचान दिलाई वहीं पर कुछ सिंगर गुमनामी की ज़िंदगी जी रहे हैं क्योंकि उनको एक हिट गाने के साथ ही ईगो आ जाती है जिससे कि वो दूसरें नए लोगों के साथ काम नहीं करना चाहते जिससे उनको भी इग्नोर कर दिया जाता है। पहले 4 साल सँघर्ष समय को छोड़ दिया जाए तो 10 साल से अपने वर्चस्व को कायम रखे हुए है और उसका कारण ये था कि उन्होंने नए सिंगर का साथ दिया जो समय के साथ एक नए नए बोल लेकर आते रहे।


KD Desi Rock
KD in Badmass

एक बार फिर से 'बदमाश बोलूं सूं व प्लाजो' सॉन्ग ने दिल जीत लिया।


KD Desi Rock
KD in Plazzo

के० डी० भाई हर गाने में अलग अलग थीम देकर लोगों को चौकाते रहते हैं। के० डी० भाई का 2012 से ही फैन रहा हूँ और देश के हर कोने के लोगों के कानों तक पहुँचाया। इसलिए नहीं कि सिर्फ पसंद थे क्योंकि वो मास्टर पीस थे। के० डी० भाई यूँ ही बने रहे। शुरू में कुछ गाने डबल मीनिंग भी थे लेकिन उसके बाद बहुत सुधार किया और अच्छे गाने दिये जो आज हर किसी पर राज करते हैं। के० डी० भाई आगे भी अच्छे सोशल और नए सिंगर को साथ देते रहेगें। 


दूसरों में बांटकर खाने वाला कभी छोटा नहीं हो सकता वो और बड़ा बन जाता है-आर. एस. भाम्भू 


मैं लेखक आर. एस. भाम्भू अपने लेखन कार्य के बल पर समाज में एक अच्छा बदलाव लाने का प्रयत्न कर रहा हूँ जिससे हर व्यक्ति के पास पैसा, शोहरत और खुशी हो इसके लिए लगातार कार्य जारी है। 

आप आर्टिकल को शेयर करके सहयोग कर सकते हैं।  🙏🏻


R S Bhambhu

I'm auhtor R.S Bhambhu. I have written two books till now and I am continuously trying to bring changes in the lifestyle of people so that they can live a good life.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने