Love After Death - Love In Every Situation but... पुस्तक ही नहीं, प्यार भी।

 

Buy Now- Love After Death - Love In Every Situation but

मेरी पहली यात्रा जो मेरे घर से 17 मार्च 2012 को छह राज्य दूर अरूणाचल प्रदेश के लिए, मैं ब्रह्मपुत्रा से यात्रा कर रहा था एक छात्र भटकते हुए बोगी में इधर से उधर घूम रहा था उसके चेहरे पर चिंता का भाव देखते ही झलक रहा था और मैंने उनसे हिचकते हुए पूछ लिया कि आप परेशान क्यों हो फिर उन्होंने कहा कि सफर बहुत लंबा हो गया मुझे सीट नही मिली इसलिए थोड़ा परेशान हूँ मैंने फिर बिना ही कोई सवाल करें उनको अपनी सीट ऑफर कर दी और मैं अपने दोस्त प्रदीप अहलावत के पासजाकरबैठ गया और वो छात्र बहुत थका हुआ था जिस कारण वो उसी पल सो गया फिर वो छात्र पटना उतर जाता है शायद उसे वहीं तक ही जाना था जब मैं सीट के पास जाता हूँ तो सीट पर एक पत्र मिलता है जिस पर थोड़ा सा ध्यान देता हूं और अपने बैग में रख लेता हूं क्योकिं मैं भी उस समय किसी और बातों मे उलझा हुआ था जिस कारण मैं उसको सही से पढ़ नहींपायालेकिन कुछ साल बाद फिर से वो लेटर मेरे हाथ लगता है जिसे मैं ध्यान से पढ़ताहूँ "ये हमारा पहला व आखरी क्षण है जो हम मिले हैं मैं आपके सुखद यात्रा की कामना करता हूँ और आशा करता हूं कि आप अपने जीवन के हर पहलू में चरम पर पहुचेगें। आप ने हिम्मत के साथ मुझपर भरोसा किया । इस दुनिया में आप जैसे लोग बहुत कम होते हैं कोई भी किसी दूसरे की परवाह नहीं करता, मैं अपने शब्दों की तरह दयालु हूँ मेरे पास धन्यवाद के सिवा आपके लिए कोई उपहार नहीं है" और मित्रता के प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए अपनी फ़ेसबुक आईडी व फोन नम्बर उस लेटर पर लिखकर छोड़ जाता है।

जब मैं ये पढ़ रहा होता हूँ तब मेरे पास कोई जरूरी काम आ जाता है औरफिर से मैं उस लेटर को रख देता हूँ।

फिर कुछ समय बीतता है और इस बार वो छात्र जो मेरे अंदर एक दोस्त की जगह बना चुका है उसे फोन लगता हूँ सामने से आवाज आती है जी आप कौन ! जो आवाज मुझे सुनाई देती है वो किसी बड़ी उम्र के व्यक्ति की है । मैंने कहा रवि से बात करनी थी हाँ एक बात जो मैं भूल गया था कि नाम का कहाँ से पता चला तो मैं आपको बता दूँ की वो उस लेटर में ही लिखा था। फिर वो अंकल सामने से फ़ोन काट देते है मैंने सोचा कि शायद अब बहुत साल बीत चुके हैं उसने अपनानंबर बदल लिया पर ऐसा नही था कुछ देर बाद उस नंबर से कॉल आता है मैं रवि का पिताजी बोल रहा हूं अब रवि नहीं रहे। ये बात सुनकर मैं सन्न रह जाता हूँ क्योंकि मेरे पास अब कुछ बोलने के लिए कुछ बचा ही नहीं था मैं सिर्फ इतना ही पूछ पाया कि रवि के साथ हुआ क्या था क्योंकि ज्यादा बात करने के लिए रवि के बारे में, मैं जानता नहीं था जब मैंने उसे अपनी सीट ऑफर की थी तब कोई ज्यादा बातचीत नहीं हुई थी।

फिर अंकल ने बताया कि उनके साथ क्या हुआ मैंने कॉल तो सिर्फ उनसे बात करने के लिए किया था क्योंकि मुझे तो ये भी नहीं पता था कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहे। इससे मेरे मन में एक सवाल आया क्या किसी के जाने के बाद ही प्यार आता है क्योंकि गलत फहमी में आकर अपने रिश्तों को खो देते हैं फिर मल्टीमीडिया में आकर ये स्टॅट्स लगाते हैं की एक मुर्दा कहता है की मैं अभी ज़िंदा होकर खड़ा हो जाऊँ तो वही लोग जीने नहीं देंगे जो मेरे सीने पर सि ररखकर रो रहे हैं।उन सभी के लिए ये पुस्तक बहुत ही सुकून देने वाली है।

ऐसा नहीं है प्यार तो हर परिस्थिति में होता है लेकिन हमारी आपसी नासमझ, भृम या अलग-अलग विचारों के कारण ऐसा लगता है कि मुझे कोई प्यार नहीं करता पर सोचों कि आपके साथ कोई घटना घटने पर आपका परिवार आपके दोस्त आपके साथ खड़े मिलते हैं यहाँ से शुरुआत होती है इस पुस्तक जिसका शीर्षक लव ऑफ्टर डेथ है। जो आपको हर परिस्थिति में प्यार का अहसास कराएगी..

प्यार ज़िंदगी का एक सबसे बड़ा उपहार है जिसका हमेशा से हर कोई भूखा रहा है हर किसी को लगता है की वो इस से वंचित है पर वास्तव में ऐसा बिलकुल नहीं है इंसान का प्यार बहुत गहरा होता है जितना गहरा हमारा ब्रह्माण्ड।

प्यार को किसी भी मापक से नहीं मापा जा सकता क्यों कि प्यार में भावनाएँ होती है मात्रा नही। प्यार की शुरुआत तो होती है पर कोई अंत नहीं । प्यार की शुरुआत तो तभी से शुरू हो जाती है जब बच्चा अपनी माँ की कोख में होता है और माँ उसकी सभी जरूरतों की पूर्ति करती है व बच्चा माँ को होने वाली बीमारियों से बचाता है। अगर हम प्यार को मापने की कोशिश करेंगे तो ये बिलकुल उसकी तरह है जैसे आकाश में तारे गिनना।

मैं आप को कम से कम लाइनों में ज्यादा से ज्यादा प्यार को अनुभव करने की कोशिश करुँगा अब निकलते है प्यार की उस यात्रा पर जो आप का प्यार हैं उसे महसूस कर सको।

Buy Now- Love After Death - Love In Every Situation but


Buy Now- Love After Death - Love In Every Situation but


मैं लेखक आर. एस. भाम्भू अपने लेखन कार्य के बल पर समाज में एक अच्छा बदलाव लाने का प्रयत्न कर रहा हूँ जिससे हर व्यक्ति के पास पैसा, शोहरत और खुशी हो इसके लिए लगातार कार्य जारी है। 

आप आर्टिकल को शेयर करके सहयोग कर सकते हैं।  🙏🏻


R S Bhambhu

I'm auhtor R.S Bhambhu. I have written two books till now and I am continuously trying to bring changes in the lifestyle of people so that they can live a good life.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने